samsung galaxy m15 5g: सिर्फ 13,000 हजार मे सैमसंग का तगड़ा स्मार्टफोन फीचर्स जानके हो जाओगे हैरान।

samsung galaxy m15 5g
samsung galaxy m15 5g

samsung galaxy m15 5g: सैमसंग ने हालही मे अपने 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च कीये है 1) samsung galaxy m15 5g 2) और Galaxy M55 5G यह दो स्मार्टफोन सैमसंग ने लॉन्च कीये है। आज हम इस लेख मे samsung galaxy m15 5g के बारे मे जानने वाले है, इस फोन मे आपको 6,000mah की जबरदस्त बैटरी और 50 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ मिलने वाला है यह सैमसंग का धासु स्मार्टफोन कंपनी ने इस फोन मे कई सारे नए फीचर्स भी ऐड कीये है। आज हम आपको इस लेख मे galaxy m15 5g के बारे मे सब डीटेल मे बताने वाले है इसी लिए आप हमसे अंत तक जुड़े रहे। आइए जानते है इस फोन के बारे मे।

samsung galaxy m15 5g specifications

samsung galaxy m15 Camera के डिटेल्स

बात की जाए इसके कैमरा के बारे मे तो इस फोन मे आपको सामने की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है उसमे 50 मेगापिक्सेल का प्राइमेरी कैमरा होगा, 5 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा मीलने वाला है। इसके प्राइमेरी कैमरा से आप 4k तक विडिओ रिकार्ड कर सकते हो। बात की जाए इसके सेल्फ़ी कैमरा के बारे मे तो इस फोन मे आपको 13 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा मिलने वाला है, जिससे आप सेल्फ़ी लेना, विडिओकॉल पे बात करना, रील बनाना, वीडियोज़ बनाना ऐसे काम आराम से कर सकते हो।

Display की जानकारी

सैमसंग के सभी फोन्स मे सैमसंग ने सबसे बढ़िया डिस्प्ले दिए है इस फोन मे भी आपको बढ़िया डिस्प्ले मिलने वाला है, आइए जानते है इसके डिस्प्ले के बारे मे। इसमे 6.5 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का होगा और 800 निट्स तक का ब्राइट्निस होने वाला है। इसके 90 Hz के रिफ्रेश रेट से आपकी स्क्रीन काफी फास्ट वर्क करने वाली है। इस डिस्प्ले मे आपको एक पंच होल कैमरा मिलने वाला है और इसमे आपको इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलता।

Battery के बारे मे

सैमसंग ने अपने samsung galaxy m15 मे आपको सबसे बड़ी बैटरी डी है इस फोन मे आपको 6,000mAh की तगड़ी बैटरी मिलने वाली है सैमसंग इतनी बड़ी बैटरी कम ही स्मार्टफोन्स मे देता है और इस फोन मे भी आपको यह बैटरी मिलने वाली है। और यह बैटरी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करने वाली है। यह बैटरी 25W के फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली है, बात की जाए इस बैटरी के बैकअप के बारे मे तो यह बैटरी आपको 24 घंटे तक का बैटरी बैकअप देने वाली है। बैटरी के बारे मे इस फोन मे कोई भी कमी नहीं होने वाली है।

Storage और ram के बारे मे

सैमसंग के इस फोन मे आपको एक ही वेरियंट मिलने वाला है, 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलने वाली है। और इसमे आप 1TB तक स्टोरेज को बढ़ा सकते हो जिससे आपको स्टोरेज की कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है। इस फोन के प्राइज़ पॉइंट के हिसाबसे आपको इस फोन मे और भी स्टोरेज और रैम मिलनी चाहिए। अभी तक इस मोडेल का एक ही वेरियंट सामने आया है अगर इसका प्रो वेरियंट आया तो उसमे आपको स्टोरेज ज्यादा मिल सकता है।

samsung galaxy m15 5g
samsung galaxy m15 5g

Processor और OS की जानकारी

बात की जाए samsung galaxy m15 के प्रोसेसर के बारे मे तो सैमसंग इस फोन मे आपको MediaTek का लेटेस्ट Dimensity 6100+ प्रोसेसर दे सकता है जिससे यह फोन स्मूद चलने वाला है इसकी मदत से आप हेवी टास्क कर सकते हो, गेमिंग भी कर सकते हो, यह प्रोसेसर सभ संभाल सकता है। इसमे कोणसा ग्राफिक्स कार्ड मिलने वाला है यह अभी कंपनी ने नहीं बताया है। os की बात करे तो आपको इस फोन मे aलेटेस्ट ndroid 14 मिलने वाला है, और यह os 5 साल के सिक्योरिटी पैच के साथ आने वाला है और इसके चार अपडेट्स भी मिलने वाले है। इससे आपको आने वाले कई नए फीचर्स मिलने वाले है।

Connectivity के डिटेल्स

सैमसंग के नए लॉन्च हुए सभी फोन्स मे आपको 5G का सपोर्ट मिलता है और इस वाले फोन मे भी आपको 5G नेटवर्क मिलने वाला है और बाकी सभी लेटेस्ट कनेक्टिविटी मिलने वाली है।wifi का लेटेस्ट वर्जन मिल सकता है और ब्लूटूथ 5.2 का भी सपोर्ट मिल सकता है और बाकी सभी नेटवर्क के मोड्स को यह फोन सपोर्ट करने वाला है। इसमे आपको 3.5mm का औडियो जैक भी मिलने वाला है और मेमोरी कार्ड स्लॉट भी इसमे होने वाला है।

samsung galaxy m15 launch date in india

इस फोन के भारत मेलॉन्च करने के बारे मे सैमसंग ने अभी कोई भी अफिशल जानकारी नहीं दी है लेकिन यह फोन इराक और लेवंत के बाजारों मे लॉन्च हो चुका है। लेकिन भारत मे कब लॉन्च होगा यह अभी कंपनी ने बताया नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार यह फोन जल्द ही भरत मे अभी अपने रंग बिखेरने वाला है।

यह भी पढे-क्या सैमसंग s24 अल्ट्रा को टक्कर दे सकता है यह फोन….

यह भी पढे-गेमर्स की पहली पसंद 5000mAh की बैटरी और 512GB स्टोरेज के साथ हुवा लॉन्च

samsung galaxy m15 price in india

सैमसंग ने इस फोन की कीमत भारत मे फिक्स नहीं की है, रिपोर्ट के अनुसार और जिन देशों मे यह फोन लॉन्च हुवा है उनकी कीमत के हिसाबसे ₹13,499 होने वाली है हालांकि इसकी कीमत मॉडेल और स्टोरेज के हिसाबसे कम ज्यादा हो सकती है।

निष्कर्ष

सैमसंग आए दिन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रहा है और हालही मे सैमसंग ने samsung galaxy m15 और samsung Galaxy M55 5G यह दो स्मार्टफोन भारत मे लॉन्च कीये है यह फोन अभी तक भारत मे नहीं आए है लेकिन इसके स्पेक्स और प्राइज़ डिटेल्स सामने आ गए है, आशा है की जल्द ही यह स्मार्टफोन भारत मे भी लॉन्च हो सकता है। काम प्राइज़ मे यह फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है इसके स्पेक्स आपको चौकाने वाले है इसमे सैमसंग ने 6,000mAH की जबरदस्त बैटरी डी है साथ ही MediaTek का लेटेस्ट Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलने वाला है, और 4GB RAM और 128GB स्टोरेज भी मिलने वाला है यह फोन एक बजेट फोन है तो इसकी कीमत भी कम होने वाली है इस फोन कीमत भारत मे सिर्फ ₹13,499 से शुरू होने वाली है अगर आपको इस फोन के स्पेक्स पसंद आए है और आपको यह स्मार्टफोन लेना है तो आपको थोडासा सब्र करना पड सकता है। क्योंकि यह फोन अभी भारत मे आया नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
₹7,000 से कम मे लॉन्च हुवा redmi A3 स्मार्टफोन जानिए specs & price सभी कैमरा फोन का बाप Realme Narzo 70 Pro 5G आने वाल है विराट कोहली की ये 8 बाते आपको नहीं पता होंगी। लॉन्च से पहले OPPO FIND X8 के specifications हुए लीक जानिए डीटेल मे ये है redmi के 10 सबसे सस्ते smartphones under 10k