itel s24: क्या सैमसंग s24 अल्ट्रा को टक्कर दे सकता है यह फोन….

itel S24
itel S24

itel s24 itel का नया स्मार्टफोन हुवा लॉन्च itel ने अपना itel s24 ग्लोबली लॉन्च कर दिया है यह स्मार्टफोन कई सारे लेटेस्ट फीचर्स से लेस होने वाला है। इस फोन का नाम सैमसंग s24 अल्ट्रा के जैसे रखा गया है लेकिन क्या यह फोन सैमसंग s24 अल्ट्रा को टक्कर दे सकता है? आइए जानते है, इस फोन मे आपको 5000mAh फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी मिलने वाली है, साथ ही यह स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सेल के कैमरा के साथ आने वाला है आज हम इस लेख मे itel s24 के बारे मे डीटेल मे बताने वाले है। इसलिए आप हमसे अंत तक जुड़े रहे।

itel s24 specifications

Camera की जानकारी

itel के इस नए स्मार्टफोन मे आपको सर्कुलर शेप का डूअल कैमरा सेटअप मिलता है उसमेसैमसंग का HM6 ISOCELL108 मेगापिक्सेल का एक प्राइमेरी कैमरा मिलता है और 3x इन सेंसर मिलता है। कैमरा के मामले इस स्मार्टफोन मे आपको बढ़िया कैमरा मिलता है इस कैमरा से आप 4k तक की विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते हो। बात की जाए इस स्मार्टफोन के सेल्फ़ी कैमरा के बारे मे तो इसमे आपको 8 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा मिलने वाला है, जिससे आप सेल्फ़ी लेना, विडिओकॉल, रील बनाना ऐसे काम आराम से कर सकते हो इसमे कोई दिक्कत नहीं आने वाली है।

Battery Backup की जानकारी

itel के ज्यादातर फोन्स मे अच्छी बैटरीज नहीं मिलती लेकिन itel ने इस फोन मे आपको 5000mAh की जबरदस्त बैटरी डी है। और यह बैटरी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इसमे आपको फास्ट चार्जिंग की जगह क्विक चार्जिंग मिलती है कंपनी ने यह कॉन्सेप्ट नया बनाया है। यह बैटरी 18W तक के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, और इसमे आपको वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलता। बात की जाए इसके बैटरी बैकअप के बारे मे तो इस फोन मे आपको 15 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलने वाला है जिससे आप अपना फोन लंबे समय तक चला सकते हो। यह फोन बैटरी के मामले मे तो बढ़िया होने वाला है।

Display की जानकारी

itel s24 एक शानदार 6.6इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, इसमे आपको 6.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है, इस डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 1612 x 720 होने वाला है, और इसमे आपको 480 निट्स तक का ब्राइट्निस मिलता है, बात की जाए इसके रिफ्रेश रेट के बारे मे तो इसमे आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है इस रिफ्रेश रेट के साथ आप एक बढ़िया लेवल की गेमिंग इसमे कर सकते हो। इस डिस्प्ले मे आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है हालांकि कंपनी ने यह अभी कनफर्म नहीं किया है, लेकिन रेपोर्ट के हिसाबसे मिल सकता है।

Processor or OS की जानकारी

बात की जाए इस फोन के प्रोसेसर की तो इस फोन मे आपको Helio G91 का दमदार प्रोसेसर मिलता है। जिससे इस फोन की स्पीड स्मूद होती है। इस प्रोसेसर की मदत से आप इस फोन मे गेमिंग भी अच्छी खासी कर सकते हो। इसमे गेमिंग के लिए और एडिटिंग के लिए Mali-G52 MC2 GPU भी मिलीता है, इससे आप गेमिंग और एडिटिंग भी आसानी से कर सकते हो। यह फोन Android 13 के os के साथ आता है।

यह भी पढे5,000 mAh की बैटरी के साथ पोको का सबसे सस्ता फोन

यह भी पढे-vivo का तगड़ा फोल्डेबल स्मार्टफोन कीमत है सिर्फ..

Connectivity की जानकारी

इस फोन मे आपको सभी तरह की लेटेस्ट कनेक्टिविटी मिलने वाली है लेकिन यह स्मार्टफोन 5g नहीं होने वाला है, इसमे आपको 4g कनेक्टिविटी का ही ऑप्शन मिलता है, यह स्मार्टफोन सभी तरह के नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला है, इस फोन मे आपको लेटेस्ट wifi का सपोर्ट मिल सकता है और ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट भी मिल सकता है। इसमे आपको 3.5mm औडियो जैक का भी ऑप्शन मिलता है। लेकिन कंपनी ने इस फोन मे एक कमी डी है इस फोन मे 5g का सपोर्ट होना चाहिए था उससे यह फोन और भी तेज हो जाता।

itel S24
itel S24

Storage और ram की जानकारी

बात की जाए इस फोन के स्टोरेज के बारे मे तो इस स्मार्टफोन मे आपको तीन स्टोरेज और रैम के ऑप्शन मिलने वाले है, 1) 4GB रैम 128GB स्टोरेज 2) 8GB रैम 128GB स्टोरेज और 3) 8GB रैम 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

इस फोन मे आपको वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन मिलने वाला है, इसमे आपको 8gb तक वर्चुअल रैम मिलता है, इस फोन मे आपको स्टोरेज अपग्रेड करने का ऑप्शन भी मिल सकता है जिससे आप और भी स्टोरेज इस्तेमाल कर सकते हो।

itel s24 launch date in india

itel s24 launch date in india: itel s24 यह स्मार्टफोन 29 मार्च 2024 को ग्लोबली लॉन्च हो चुका है यह स्मार्टफोन भारत मे जल्द ही खरीदने को मिलने वाला है इस फोन के 2 मॉडेल भारत मे आने वाले है।

itel s24 price in india

बात की जाए इस फोन के प्राइज़ के बारे मे तो कंपनी ने इस फोन के प्राइज़ के बारे मे कोई भी जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार यह फोन एक बजेट सेगमेंट मे आने वाला है,तो इस फोन की भारत मे कीमत ₹12,500 हो सकती है और इस फोन की कीमत इसके मोडेल और रैम, स्टोरेज के हिसाबसे बदल भी सकती है। आशा है की यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत मे सेल के लिए उपलब्ध हो जाए।

निष्कर्ष

itel s24 एक बजेट सेगमेंट मे आने वाला स्मार्टफोन है, अगर आपको एक बजेट मे लेटेस्ट स्मार्टफोन चाहिए तो आप इस स्मार्टफोन के साथ जा सकते हो। इसमे आपको कई नए फीचर्स मिलने वाले है जैसे की GPT AI Assistant and Dynamic Bar यह इस फोन का खास आकर्षण का हिस्सा होने वाला है। इसके बारे मे कंपनी ने अभी डीटेल मे कुछ नहीं बताया है। आपका बजेट कम है और आपको अच्छे स्पेक्स वाला एक बढ़िया स्मार्टफोन चाहिए तो इस फोन मे आपको मिलने वाला है 6.6इंच के HD+ डिस्प्ले साथ ही 5000mAh की जबरदस्त बैटरी मिलती है। इस फोन को चलाने के लिए Helio G91 का दमदार प्रोसेसर भी मिलता है। यह फोन आपको सिर्फ ₹12,500 मे मिलने वाला है। लेकिन इस फोन मे आपको एक कमी मिलने वाली है की इस फोन मे आपको 5g
का सपोर्ट नहीं मिलता आजकल के सभी स्मार्टफोन मे आपको 5g मिलता है लेकिन इस फोन मे आपको 5g नेटवर्क का सपोर्ट नहि मिलने वाला है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
₹7,000 से कम मे लॉन्च हुवा redmi A3 स्मार्टफोन जानिए specs & price सभी कैमरा फोन का बाप Realme Narzo 70 Pro 5G आने वाल है विराट कोहली की ये 8 बाते आपको नहीं पता होंगी। लॉन्च से पहले OPPO FIND X8 के specifications हुए लीक जानिए डीटेल मे ये है redmi के 10 सबसे सस्ते smartphones under 10k