poco c61 specification and review: 5,000 mAh की बैटरी के साथ पोको का सबसे सस्ता फोन

poco c61
poco c61

poco c61 कम कीमत मे धमाकेदार फीचर्स के साथ भारत मे लॉन्च कर दिया है। पोको के इस नए और सस्ते स्मार्टफोन मे आपको कई सारे ने और लेटेस्ट फीचर्स मिलने वाले है। यह स्मार्टफोन 5,000 mAh की जबरदस्त बैटरी और 128GB स्टोरेज के साथ मिलने वाला है पोको ने हालही मे अपना नया C61 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है यह फोन Redmi A3 के रिब्रांडेड वर्जन के रूप में लॉन्च किया गया है। के इस स्मार्टफोन की पहली सेल 28 अप्रैल से शुरू हो चुकी है जिसे आप flipkart से खरीद सकते हो। आज हम इस लेख मेpoco c61 के स्पेसिफिकैशन के बारे मे बात करने वाले है इसके सभी स्पेक्स डीटेल मे जानने के लिए हमसे अंत तक जुड़े रहे।

poco c61 specifications

Camera की जानकारी

पोको के इस स्मार्टफोन मे आपको सामने की तरफ डूअल कैमरा सपोर्ट मिलने वाला है, इसका प्राइमेरी कैमरा 8 मेगापिक्सेल का मिलता है साथ ही इसमे 0.08 मेगापिक्सल ऑक्सिलरी लेंस भी मिलता है। इस स्मार्टफोन की कीमत के हिसाबसे इसमे कैमरा भी आपको डिसेन्ट ही मिलता है। बात की जाए इसके सेल्फ़ी कैमरा के बारे मे तो इस फोन मे आपको 5 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है, जिससे आप सेल्फ़ी ले सकते हो, विडिओकॉल पे बात कर सकते हो, रील बना सकते हो यह सब काम आप इस फोन की मदत से आराम से कर सकते हो।

Battery Backup की जानकारी

poco c61 एक बजेट स्मार्टफोन है, इसमे आपको 5,000mAh की जबरदस्त बैटरी मिलती है इस फोन की कीमत के हिसाबसे इस फोन मे आपको बड़ी बैटरी मिलती है। और यह बैटरी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है, इसमे आपको 10W तक की वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, इसमे आपको वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलता यह फोन type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है जिससे यह बैटरी चार्ज होती है। बात की जाए इस बैटरी के बैटरी बैकअप के बारे मे तो यह बैटरी आपको 15 घंटे तक का बैटरी बैकअप देती है। जिससे आप लंबे समय तक फोन इस्तमल कर सकते हो।

Display की जानकारी

बात की जाए poco c61 के Display के बारे मे तो आपको 6.71 इंच का एक बड़ा HD प्लस डिस्प्ले मिलता है और यह एक IPS LCD स्क्रीन है। यह एक बड़ी स्क्रीन है और इसका रफ़्रेश रेट 90hz है यह डिस्प्ले Gorilla Glass 3 Protection के साथ आती है तो इसमे गिर के फूटने का खतरा नहीं रहता। बात की जाए इस फोन के ब्राइट्निस के बारे मे तो यह डिस्प्ले 500निट्स के ब्राइट्निस के साथ आता है। इस डिस्प्ले मे आपको फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलता और डिस्प्ले मे पंच होल कैमरा मिलता है।

Storage और ram की जानकारी

यह एक बजेट फोन है तो आप सोच रहे होंगे की इसमे स्टोरेज कें मिलेगा लेकिन इस फोन मे आपको दो वेरियंट मिलते है, 1) 4GB रैम और 64GB स्टोरेज 2) 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है। इस फोन एम आपको स्टोरेज की भी कोई कमी नहीं होने वाली है। इसमे आपको एक मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलता है, जिससे आप इस फोन का स्टोरेज 1TB तक बढ़ा सकते हो जिसे यह फोन सपोर्ट करेगा। इस फोन के प्राइज़ पॉइंट के हिसाबसे इसमे आपको स्टोरेज और रैम भरपूर मिलने वाला है कंपनीने रैम और स्टोरेज का भी खूब ध्यान रखा है।

poco c61
poco c61

Processor or OS की जानकारी

बात की जाए इसके प्रोसेसर और OS के बारे मे तो इस स्मार्टफोन मे आपको Mediatek का Helio G36 Octa Core 2.2 GHz का धमाकेदार प्रोसेसर मिलता है जिससे यह फोन काफी स्मूद चलता है, इस प्रोसेसर की मदत से आप गेमिंग भी आसानी से कर सकते हो इसमे कोई भी लग नहीं मिलेगा हमने इसमे BGMI भी चलाकर देखि है काफी स्मूद चलती है इसमे गेम। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 14 OS के साथ आता है जिससे यह फोन लेटेस्ट और AI फीचर्स से लेस होने वाला है।

यह भी पढे-vivo का तगड़ा फोल्डेबल स्मार्टफोन कीमत है सिर्फ..

यह भी पढे- जल्द आने वाली है भारत मे सामने आए सभी स्पेसिफिकैशन कीमत है सिर्फ…

Connectivity की जानकारी

आजकल के नए लॉन्च हुए सभी स्मार्टफोन्स 5G आ रहे है लेकिन पोको ने इस स्मार्टफोन मे आपको 5G का सपोर्ट नहीं दिया है इसमे आपको 4G का ही सपोर्ट मिलने वाला है यह फोन 2G, 3G, 4G, 4G VOLTE सभी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमे wi-fi 802.11 का वर्जन मिलता है और ब्लूटूथ 5.4 का सपोर्ट मिलता है। इस फोन मे आपको 3.5mm औडियो जैक भी मिलता है अगर इस फोन मे 5G नेटवर्क होता तो यह फोन सबसे बेस्ट बजेट स्मार्टफोन बन जाता।

poco c61 launch date in india

poco c61भारत मे लॉन्च हो चुका है और 28 मार्च दोपहर 12 बजे से इस फोन की ऑनलाइन सेल भी चालू हो चुकी है आप इस फोन को flipkart से खरीद सकते हो। पहली सेल मे आपको डिस्काउंट भी मिल सकता है।

poco c61 price in india

poco c61 एक बजेट स्मार्टफोन है और पोको ने इस फोन की कीमत भारत मे ₹6,999 रखी है। इस फोन के दो वेरियंट मार्केट मे आवेलेबल है इसके 1) 4GB रैम और 64GB स्टोरेज 2) 6GB रैम और 128GB स्टोरेज इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले मोडेल की कीमत ₹6,999 है और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज इस मोडेल की कीमत ₹7,999 है। यह स्मार्टफोन flipkart पर आवेलबेल है आप वहा से इसे खरीद सकते हो। इस फोन पर अभी बँकिंग ऑफर्स चल रहे है उनकी मदत से यह फोन आपको सस्ते मे मिल सकता है।

निष्कर्ष

अगर आपका बजेट कम है और आपको एक प्रीमियम लुक वाला जबरदस्त स्मार्टफोन सस्ते मे चाहिए तो पोको का poco c61फोन आपके लिए बेस्ट होने वाला है। यह एक बजेट प्राइज सेगमेंट मे लॉन्च हो चुका है। इसमे आपको सभी लेटेस्ट स्पेसिफिकैशन मिलने वाले है यह स्मार्टफोन 5,000mAh की जबरदस्त बैटरी, 8 मेगापिक्सेल का कैमरा और 6.71 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आता है और इसकी कीमत सिर्फ ₹6,999 है, यह फोन दिखने मे बिल्कुल एक प्रीमियम और महंगे फोन की तरह दिखता है। इसे इस्तमाल करके आप काफी कूल दिख सकते हो। इस फोन मे सिर्फ एक कमी है यह स्मार्टफोन 5G नहीं है आजकल इस प्राइज़ पॉइंट पर भी 5G स्मार्टफोन्स आने लगे है पोको ने इस फोन को 5G बनाना चाहिए था। बाकी मामलों मे यह फोन अच्छा और टिकाऊ है। हमने इसे सभी तरह से टेस्ट किया है यह बेहतरीन चलता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
₹7,000 से कम मे लॉन्च हुवा redmi A3 स्मार्टफोन जानिए specs & price सभी कैमरा फोन का बाप Realme Narzo 70 Pro 5G आने वाल है विराट कोहली की ये 8 बाते आपको नहीं पता होंगी। लॉन्च से पहले OPPO FIND X8 के specifications हुए लीक जानिए डीटेल मे ये है redmi के 10 सबसे सस्ते smartphones under 10k