oneplus nord ce4: 5,500mAh बैटरी के साथ सबसे तेज चार्ज होने वाला वनप्लस का फोन

oneplus nord ce4
oneplus nord ce4

oneplus nord ce4 अप्रैल के पहले ही दिन भारतीय ग्राहकों के लिए वनप्लस लॉन्च करने वाला है एक धमाकेदार स्मार्टफोन oneplus nord ce4 जी हाँ दोस्तों वनप्लस का यह नया और जबरदस्त समर्टफोन 1 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है साथ ही इसके स्पेसिफिकैशन और कीमत सामने आयी है, इस फोन मे आपको 256GB स्टोरेज के साथ जबरदस्त प्रोसेसर और कैमरा भी मिलने वाला है अगर आपको वनप्लस का फोन लेना है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढे आपको इस लेख मे फोन के बारे मे सब कुछ डीटेल मे जानने वले है, क्या होगा इस फोन मे क्या यह फोन लेना चाहिए ये नहीं यह सब इस लेख मे आपको मिलने वाला है।

oneplus nord ce4 specifications

Battery के बारे मे

अगर बात की जाए इसके बैटरी के बारे मे तो oneplus nord ce4 मे आपको 5,500mAh की एक जबरदस्त बैटरी मिलने वाली है, इस बैटरी के यह खासियत होने वाली है की इस बैटरी मे आपको 100W SUPERVOOC चार्जिंग का सपोर्ट मिलने वाला है जिससे यह बैटरी 29 मिनट मे 0 से 100% फूल चार्ज होने वाली है वनप्लस ने इस फोन मे तगड़ी बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट दिया है। बात की जाए इसके बैटरी बैकअप के बारे मे तो इस बैटरी का बैकअप 25 घंटे तक का हो सकता है जिससे आपको चार्जिंग का कोई भी चक्कर नहीं होगा यह बैटरी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है और इसमे आप 100w तक की फास्ट चार्जिंग लगा सकते हो।

यह भी पढे- 120W फास्ट चार्जिंग के साथ होने वाला है मिनटों मे चार्ज

यह भी पढे-सिर्फ 13,000 हजार मे सैमसंग का तगड़ा स्मार्टफोन फीचर्स जानके हो जाओगे हैरान।

Camera के डिटेल्स

वनप्लस के कैमरा हमेशा से ही बेहतर रहे है और वनप्लस हमेशा से ही अपने कैमरा कॉलिटी पर ध्यान देता आ रहा है। तो वनप्लस ने इस फोन मे आपको आगे की तरफ डूअल कैमरा का सपोर्ट दिया है जिसमे 50 मेगापिक्सेल का प्राइमेरी कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलने वाला है और इस कैमरा से 4k तक विडिओ रिकॉर्डिंग भी कर सकते हो, और इसके सेल्फ़ी कैमरा मे आपको 16 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा मिलने वाला है जिससे आप सेल्फ़ी लेना, vlog बनाना, विडिओकॉल पे बाते करना इस तरह के सभी आराम से कर सकते हो।

oneplus nord ce4
oneplus nord ce4

Display की जानकारी

oneplus nord ce4 इस फोन के डिस्प्ले का तो कोई जोड़ ही नहीं होगा, इस फोन मे आपको 6.74 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120hz रेट होने वाला है और 600 निट्स तक का ब्राइट्निस भी मिलने वाला है यह स्क्रीन HDR10+ को भी सपोर्ट करती है। आपको इस फोन के डिस्प्ले मे फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है और एक पंच होल कैमरा भी मिलने वाला है यह डिस्प्ले बजेट फोन के हिसाबसे काफी बेहतरीन होने वाला है।

Processor or OS की जानकारी

आपको वनप्लस के इस फोन मे वनप्लस ने Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का सबसे जबरदस्त प्रोसेसर दिया है जिससे इस फोन का पेरफ़ॉर्मेंस काफी बेहतर होने वाला है। गेमर्स के लिए यह फोन एक जबरदस्त विकल्प होने वाला है इस प्रोसेसर की मदत से आप इसमे तगड़ी गेमिंग भी कर सकते हो। इसमे आपको कौनसा gpu मिलने वाला है यह अभी कंपनी ने कनफर्म नहीं किया है, लेकिन आपको इसमे लेटेस्ट gpu ही मिल सकता है। यह फोन android 14 पर ही बेस्ड होने वाला है और इसमे आप android 14 के सभी नए फीचर्स इस्तेमाल कर सकते हो।

Storage और ram की जानकारी

वनप्लस के आज तक के किसी भी फोन मे स्टोरेज की प्रॉब्लेम नहीं आयी है और आगे आएगी भी नहीं ऐसा कंपनी कहती है इसी लिए कंपनी ने इस फोन के दो वेरियंट निकाले है 1) 8GB रैम और 128GB 2) 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है और इस स्टोरेज को और रैम को भी आप बढ़ा सकते हो। तो यह फोन स्टोरेज और रैम के मामले मे तो अच्छा हो सकता है।

Connectivity की जानकारी

कंपनी ने यह फोन हालही मे बनाया है तो इस मे 2024 के सभी लेटेस्ट कनेक्टिविटी और फीचर्स इस फोन मे मिलने वाले है, यह फोन 5G होने वाला है इसमे आपको wifi ल लेटेस्ट वर्जन मिलने वाल है और साथ ही ब्लूटूथ 5.2 का भी सपोर्ट मिल सकता है। यह फोन सभी तरह के नेटवर्क मोड को सपोर्ट कलरने वाला है इसमे चार्जिंग के लिए आपको type-C का पोर्ट मिलता है और 3.5 mm औडियो जैक भी मिलता है। इसमे आपको मेमोरी कार्ड का स्लॉट भी मिल सकता है।

oneplus nord ce4 price in india

वनप्लस का काफी फोन्स महंगे होते है लिकीन उनकी कॉलिटी और परफ़ोर्मेंस भी उस लेवल का होता है, लेकिन इस फोन की कीमत वनप्लस ने कम ही रखी है इसके स्पेक्स के अनुसार इस फोन की कीमत ₹40,000 के आस पास होनी चाहिए लेकिन इस फोन की शुरुआती कीमत ₹26,999 होने वाली है। इस फोन की कीमत इसके रैम और स्टोरेज पे रखी गई है 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत ₹26,999 होने वाली है लेकिन आपको पहले सेल मे और बैंक ऑफर्स के साथ इस फोन पर काफी डिस्काउंट भी मिल सकता है।

निष्कर्ष

वनप्लस ने अपना शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स काफी शानदार है इस फोन की कीमत के हिसाबसे कंपनी ने इसमे सबसे बेहतर स्पेक्स दिए है इस फोन मे आपको 50 मेगापिक्सेल का प्राइमेरी कैमरा मिलता है जिससे आप 4k तक विडिओ रिकार्ड कर सकते हो, इस फोन को चलाने के लिए कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का सबसे जबरदस्त प्रोसेसर दिया है जिसकी मदत से सभी हैवी टास्क आराम से होते है, गेमर्स के लिए तो यह फोन एक मास्टर पीस होने वाला है इसके 6.74 इंच के Fluid AMOLED डिस्प्ले के साथ आपकी गेमिंग परफ़ोर्मेंस काफी अच्छी होने वाली है। यह सभी फीचर्स आपको सिर्फ ₹26,999 मे मिलने वाले है, यह फोन आपके बजेट मे भी होने वाला है और आपको निराश भी नहीं करेगा। अगर आपको मिडरेंज प्राइस सेगमेंट मे स्मार्टफोन चाहिए तो यह फोन आपके लिए बेस्ट ही हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
₹7,000 से कम मे लॉन्च हुवा redmi A3 स्मार्टफोन जानिए specs & price सभी कैमरा फोन का बाप Realme Narzo 70 Pro 5G आने वाल है विराट कोहली की ये 8 बाते आपको नहीं पता होंगी। लॉन्च से पहले OPPO FIND X8 के specifications हुए लीक जानिए डीटेल मे ये है redmi के 10 सबसे सस्ते smartphones under 10k